
धरती की आसमान दिन में भी पूरी काली हो सकती है इस वाई आर4 एस्ट्रॉइड के चलते। और ना ना डरो मत। यह एस्ट्रॉइड धरती से नहीं टकराएगा। यह टकराएगा चांद से दिसंबर 2032 में। अब बात ये है कि जब से इंसान धरती पे आए हैं तब से इतना भयंकर टक्कर चांद से किसी भी बॉडी का नहीं हुआ है। टकराने के बाद चांद से बहुत सारा मलबा निकलेगा और वो आके धरती को घेर लेगा सेटेलाइट को डिस्ट्रॉय कर देगा। इसलिए नासा एक न्यूक्लियर मिशन प्लान कर रहा है। इसको तोड़ने के लिए स्पेस में न्यूक्लियर बॉम्ब को भेजकर। बहुत सारे लीगल इशूज़ हैं। जैसे

कि आउटर स्पेस एग्रीमेंट के हिसाब से स्पेस में न्यूक्लियर बॉम्ब नॉट अलाउड। तो नासा को सारे देशों से परमिशन लेना होगा इंक्लूडिंग इंडिया का साइन ताकि वो स्पेस में न्यूक्लियर बॉम्ब को छोड़ पाए। वैसे इस वाई आर4 नामक एस्ट्रॉइड का हिट करने का प्रोबेबिलिटी 4% है। लेकिन पता है यूनिवर्स के भाषा में 4% भी बहुत होता है। 1% से कम होता है ना 0 पॉइंट कुछ में तब रिलैक्स हो सकते थे हम लोग। लेकिन 4% इज अ ह्यूज प्रोबेबिलिटी। लाइक सब्सक्राइब जरूर करना।

© 2025 WWW.WORLDTALKING.COM